अगस्त में मंडी की होगी 27 बीघा जमीन की रिकवरी

साहिबाबाद :- नवीन फल सब्जी मंडी में व्यापारियों की लगातार शिकायतों के बाद अब एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है। 30 अगस्त को 27 बीघा भूमि पर बने अवैध चबूतरों को कब्जामुक्त कराया जाएगा। यह आदेश मंडी निदेशक, लखनऊ द्वारा जारी किया गया है।अरबों रुपये की मूल्यवान भूमि पर किसानों के चबूतरों पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। नगर मजिस्ट्रेट ने इस कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती के लिए पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन को पत्र लिखा है।
व्यापारी भारत भाटी के अनुसार, मंडी में किसानों के लिए बनाए गए चबूतरों पर कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिनके पास लाइसेंस भी नहीं है। किसानों की बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिससे उन्हें मजबूरी में सड़क पर फल और सब्जी बेचनी पड़ रही थी। हाल ही में मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर शिकायत की गई, जिसके बाद 30 अगस्त को 27 बीघा भूमि पर बने अवैध चबूतरों को कब्जामुक्त कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
हाल ही में मंडी वित्त नियंत्रक द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि किसानों के चबूतरों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई और मंडी निदेशक ने 30 अगस्त को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गर मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि 11 नीलामी चबूतरों पर अवैध कब्जा करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। 30 अगस्त को सुबह 11 बजे कब्जे हटवाए जाएंगे, जिससे शांति भंग होने का खतरा भी जताया गया है। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने पुष्टि की है कि जमीन को पूरी तरह कब्जामुक्त कर लिया जाएगा, जिससे किसानों को उचित स्थान मिल सकेगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
Exit mobile version