घर का ताला तोड़कर पाँच लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी चोरी हो गई

गाजियाबाद 

गाजियाबाद मधुबन बापूधाम क्षेत्र के संजयनगर वसंत कुंज-2 निवासी प्रियंका के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपए के गहने और नकद राशि चुरा ली। यह घटना 26 जुलाई की रात को हुई। उस दिन प्रियंका अपने पति मनोज के साथ हरिद्वार गई थीं। सुबह जब पड़ोसियों से चोरी की खबर मिली, तो वे तुरंत घर लौट आईं।

मनोज ने बताया कि 27 जुलाई को उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर कहा कि किसी सामान को छूने की जरूरत नहीं है। इसके बाद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं आया और सात दिन से सामान घर में बिखरा पड़ा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने दो बार चौकी और एक बार थाने का दौरा किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसीपी कविनगर, अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश जारी है।

Exit mobile version