सिर में गोली लगने से एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई, शव के पास तमंचा और कारतूस मिले

गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले में पुलिस आत्महत्या सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस को शव के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तब परिजन ऊपरी मंजिल पर थे। गोली की आवाज सुनते ही सभी नीचे आए और देखा कि शव पड़ा हुआ है।

गाजियाबाद के लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रकाश विहार में शनिवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारी की सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आत्महत्या समेत सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले ओमवीर तोमर (42) अपनी पत्नी पूनम, बेटे देव (19), भानू (17), और विद्यानिधि (15) के साथ प्रकाश विहार कॉलोनी में रहते थे। शनिवार सुबह जब परिवार के सभी सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर थे, तभी गोली चलने की आवाज आई।
मृत व्यक्ति जमीन पर पड़ा था और उसके पास एक हथियार पड़ा हुआ था
स्वजन जब घर के नीचे पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ओमवीर के सिर में गोली लगी थी और वे जमीन पर पड़े हुए थे। पास में एक तमंचा और कारतूस भी मिला। आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
आत्महत्या के पहलू पर जांच
सहायक पुलिस आयुक्त लोन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। आत्महत्या समय सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा तीन जिंदा कारतूस मिले हैं।
Exit mobile version