Kanwar2024:एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाली लेन में वाहनों का प्रवेश बंद, वैकल्पिक रूट से जा सकेंगे वाहन Yatra

गाज़ियाबाद :- 
कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH-58) पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। यह हाईवे 22 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह से बंद रहेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित मार्ग मिल सके। इसके तहत भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और कुछ मार्गों पर हल्के वाहनों का संचालन सीमित किया गया है |
 यहाँ कुछ वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं :-
1. NH-24: दिल्ली से आने वाले वाहन मेरठ से होते हुए मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर और हरिद्वार जा सकते हैं।
2. NH-58: दिल्ली से गाज़ियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर होते हुए हरिद्वार पहुंच सकते हैं।
3. NH-1: दिल्ली से करनाल होते हुए पिपली, यमुनानगर, रुड़की और फिर हरिद्वार जा सकते हैं।
मारा ग़ाज़ियाबाद,। Kanwar Yatra 2024 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जाने वाली लेन में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण सामान्य वाहनों का इस लेन में क्रासिंग कट के पास से प्रवेश बंद कर दिया गया है।
गाजियाबाद में गाड़ीयो का प्रवेश बंद कर दिया गया

मेरठ पुलिस द्वारा डीएमई पर दिल्ली जाने वाली लेन में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद गाजियाबाद में भी इस लेन पर वाहनों के प्रवेश के लिए बने डासना और क्रासिंग कट पर गाजियाबाद में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version