गाजियाबाद। जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक महिला बैंक कर्मी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में नंदग्राम थाना पुलिस ने बैंक के सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो पता चला कि महिला बैंक कर्मी ने बर्खास्तगी का पत्र मिलने पर आत्महत्या की है। महिला बैंक कर्मी की ऑफिस में किसी से कुछ अनबन थी। जिसकी वजह से वह पिछले काफी दिनों से परेशान थी और वह अपना इस्तीफा भी दे चुकी थी, लेकिन उसका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ, लेकिन उसे दो दिन बाद बर्खास्त कर दिया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र की घूकना की रहने वाली 27 साल की शिवानी त्यागी एक बैंक में नौकरी करती थी। वह नौकरी करने के दौरान पिछले काफी दिनों से परेशान चल रही थी। जिसकी वजह से आत्महत्या करने से पहले इस्तीफा दिया था, लेकिन बैंक के अधिकारियों ने शिवानी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। इसको लेकर शिवानी काफी परेशान हुई थी। शिवानी के इस्तीफा देने के दूसरे दिन ही उन्हें बर्खास्त की का पत्र भेज दिया गया। जिससे शिवानी डिप्रेशन में आ गई। शिवानी को लगा कि बर्खास्त होने के बाद उन्हें अब कहीं नौकरी नहीं मिल पाएगी इसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
कई अन्य की धरपकड़ तय
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर पद पर कार्य मोहम्मद अकरम जो की मुरादाबाद बिलारी के रहने वाले हैं उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान मोहम्मद अकरम से पूछताछ की जा रही है। मोहम्मद अकरम ने पूछताछ में बताया कि शिवानी द्वारा दिए गए इस्तीफा को स्वीकार न करके ज्योति चौहान के प्रभाव में आकर उसे बर्खास्त कर दिया था। एसीपी ने यह भी बताया कि बैंक से जुड़े लगभग 20 लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है और बैंक से सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी शिवानी आत्महत्या कांड से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके पूछताछ करके केस का खुलासा किया जाएगा।