गाजियाबाद : घर में घुसकर परिवार को पीटा, चौकी पहुंचे तो आरोपियों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली

गाजियाबाद। जिले के मोदीनगर इलाके में घर में घुसकर दबंगों ने जमकर मारपीट की। जबकि इसके बाद आरोपी पुलिस चौकी पहुंचे और वहां बैठकर रील बनाई, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
मोदीनगर इलाके के भोजपुर चूड़ियाला गांव के रहने वाले पिंटू जाटव और किरण जाटव पास में ही रहते हैं। 11 जुलाई को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई थी। तब आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा कर मामला रफादफा करा दिया। किरण जाटव का आरोप है कि दो दिन पहले पिंटू के बेटे संजय ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमला करने के बाद जब मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो आरोपियों ने पुलिस चौकी में बैठकर सोशल मीडिया पर रील बनाई और किरण पर समझौते का दबाव बनाया। किरण का आरोप है कि आरोपी संजय ने चौकी पर बैठकर सोशल मीडिया पर रील बनाई थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जब मामला पुलिस के बड़े अधिकारियों की संज्ञान में आया तो पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले की बारीकी जांच करने के निर्देश दिए।
तीन गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी रास्ते के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था संजय जाटव नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट की थी और पुलिस चौकी पर बैठकर रील भी बनाई थी। एसीपी ने बताया कि एक पक्ष के पिंटू और संजय व दूसरे पक्ष से रवि और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई है, जबकि रील बनाने वाले और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Exit mobile version