गाजियाबाद : चार शहरों को नई उड़ान शुरू होने में असमंजस, टिकट बुकिंग बंद

गाजियाबाद। गोवा समेत बंगलूरू, कोलकाता व चेन्नई के लिए हिंडन एयरपोर्ट से सीधी उड़ान को लेकर एयर इंडिया ने फिलहाल असमंजस की स्थिति बना दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टिकट्स की बुकिंग बंद कर दी है। ऐसे में यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि उड़ान की तारीखें आगे बढ़ सकती हैं। हालांकि जिम्मेदार फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

हिंडन एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने बताया कि चारों शहरों के लिए उड़ान शुरू होनी थी। इसके लिए जून में एयरलाइंस कंपनी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि कुछ तकनीक कारणों और की वजह से एयरलाइंस कंपनी ने फिलहाल टिकट की बुकिंग बंद कर दी है। उड़ान की तारीख आगे बढ़ सकती है, हालांकि यह पक्का नहीं कहा जा सकता। यह भी संभव है कि उड़ान अपने तय समय पर ही शुरू हो।

12 अगस्त से शुरू होना थी सेवा
एयरलाइंस कंपनी ने 12 अगस्त से चारों शहरों को उड़ान की तैयारी कर रखी थी। तमाम लोगों ने टिकट भी बुक करा दिए थे। जबकि अब अचानक बुकिंग बंद कर दी गई है। अफसरों का कहना है कि सही स्थिति की जानकारी जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो सकेगी।
Exit mobile version