गाजियाबाद। आसलपुर नांगल इलाके में स्थित रजवाहे में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस स्टेशन कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो युवक के शव की पहचान मेरठ के कैथवाडी के रहने वाले रजनीश के रुपए हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला निवाड़ी थाने इलाके का है। फिलहाल पुलिस की टीम युवक की मौत की वजह को तलाश रही है और पुलिस ने युवक के परिवार वालों को भी सूचना दे दी। उधर युवक के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। 23 वर्षीय युवक रजनीश मेरठ जिले के रोहटा स्थित गांव कैथवाड़ी का रहने वाला है। निवाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि आसलपुर नागल रजवाहे के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो युवक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। इसके बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजनीश के शव पर गंभीर चोट के निशान भी थे लोग ऐसी आशंका जाता रहे हैं जैसे रजनीश की हत्या करने के बाद रजवाड़े में उसकी लाश फेंकी गई हो। पुलिस की जांच में अब तक यह भी पता चला है कि रजनीश अपने घर से 4 दिन पहले लापता हुआ था। फिलहाल रजनीश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ।
परिजनों की तहरीर का इंतजार
उधर मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि रजनीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हत्या करके शव फेंका। फिलहाल रजनीश की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगी। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस बारीकी पड़ताल कर रही है। एसीपी का कहना है कि परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की।