गाजियाबाद : बच्चों को यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने वाली महिला यूट्यूबर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले की थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने व बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाली एक अभियुक्ता यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार यूट्यूबर से पुलिस ने एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक कीबोर्ड, एक माउस, दो चस्मे व एक फाइबर सीट कुवारी बेगम लिखा हुआ आदि बरामद किया है।

इन्दिरापुरम सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कौशाम्बी पर दीपिका नारायण भारद्वाज निवासी-एकम् न्याय फाउन्डेशन गुडगांव की लिखित तहरीर के आधार पर ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने व बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने का मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए तत्काल महिला यूट्यूब पर शिखा मैत्रैय पुत्री जितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी म.न. 436 हापुड़ रोड़ इन्द्रगढी थाना मसूरी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि यूट्यूबर शिखा मैत्रैय पुत्री जितेन्द्र कुमार शर्मा उपरोक्त कुंवारी बेगम नामक यूट्यूब चैनल चलाती है। यूट्यूब के माध्यम से छोटे बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के प्रति प्रेरित करती हैं। जिसकी वजह से नाबालिक बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

वजह तलाश रही पुलिस
इन्दिरापुरम सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि आरोपी महिला शिखा द्वारा कई साल पहले यूट्यूब चैनल क्रिएट किया गया था। इनके यूट्यूब अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर और सब्सक्राइबर भी हैं। पुलिस गिरफ्तार से महिला यूट्यूबर से यह भी पूछताछ कर रही है कि वह आखिर नाबालिक बच्चों को यौन क्रियाओं के प्रति क्यो वीडियो के माध्यम से प्रेरित करती थी। पुलिस यह भी पूरे मामले में जांच कर रही है कि शिखा के अलावा इस काम में उनके साथ कितने लोग और जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version