गाजियाबाद। जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर हंड्रेड परसेंट मुनाफा दिलाने के नाम पर शक्ति खंड के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 12.93 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी की घटना सामने आने के पीड़ित व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जिले के इंदिरापुरम मिलकर के शक्ति खंड के रहने वाले विमल भाटिया ने साइबर क्राइम थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का मैसेज आया था। जिस पर उन्होंने इन्वेस्ट के लिए इच्छा जाहिर की तो उन्हें साइबर ठगों द्वारा एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसे ग्रुप में काफी लोग पहले से जुड़े हुए थे जहां विमल को स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा होने का भरोसा देखकर एक मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कराई गई। इसके बाद उन्हें भरोसे में लेकर उनसे 12.93 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड की थी उसमें इनकम की राशि शो हो रही थी। इनकम की राशि निकालने का जब विमल ने प्रयास किया तो उनसे और रुपए मांगे गए। तब विमल को ठगी का एहसास हुआ तब विमल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई।
खाते होंगे फ्रीज
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद का कहना है कि विमल द्वारा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिन खातों में इन्वेस्ट करने के नाम पर विमल द्वारा रकम भेजी गई है उन खातों को सीज करके पड़ताल की जा रही है जल्दी विमल की रकम को वापस करने का प्रयास किया जाएगा।