ट्यूबवेल की लाइन के करंट से दादा-नाती की मौत, पॉवर कारपोरेशन पर लापरवाही का आरोप

नोएडा। ट्यूबवेल पर पानी पीने जा रहे बुजुर्ग समेत उसके नाती की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जमीन पर पड़ी बिजली लाइन के संपर्क में आने के कारण यह हादसा हुआ। दो मौतों से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों ने पॉवर कारपोरेशन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

हादसा अट्टापीर गांव में शुक्रवार को हुआ। यहां के हरकिरन (80) व उनका नाती सोनू (28) खेतों में काम कर रहे थे। हरकिरन के खेत के पास में अट्टापीर निवासी रमेश का खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई हो रही थी। काम करते करते सोनू और हरकिरन को प्यास लगी। पानी पीने के लिए दोनों रमेश के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास जाने लगे। ट्यूबवेल से कुछ पहले ही जमीन पर बिजली के नंगे तार पड़े थे। जहां करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। हादसे में दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, थाना बीटा-2 पुलिस ने हादसे की अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

कई बार की शिकायत
गांव वालों ने बताया कि बिजली लाइन जमीन पर पड़े होने की शिकायत संबंधित बिजलीघर पर कई बार की गई लेकिन जिम्मेदारों ने उसे अनसुना कर दिया और यह हादसा हो गया। लोगों का मानना है कि अगर जिम्मेदार लापरवाही न करते तो एक ही परिवार के दो लोगों की जान न जाती।

Exit mobile version