गाजियाबाद : नहाते वक्त महिला का वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल

गाजियाबाद। महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर रिश्तेदार ने उसे ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो डिलीट करने के नाम पर महिला ने उसे रुपये भी दे दिए लेकिन आरोपी बाद में और रुपये मांगने लगा। जबकि वीडियो महिला की बेटी व पति समेत कई लोगों को भेज दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना मधुबन बापूधाम में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि मार्च में उनके भाई के ससुर घर आए थे। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने छिपकर नहाते हुए उनकी वीडियो बना ली। अब वह वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं और ब्लैकमेल करने लगे। आरोप है कि वीडियो डिलीट करने के नाम पर धमकाकर चार बार में 22 हजार रुपये भी ले लिए। इसके बाद भी और रुपये की मांग करने पर उन्होंने मना किया तो वीडियो वायरल कर दी।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़कर वीडियो डिलीट कराई जाएगी। इसके आगे साक्ष्य संकलित कर विधिक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version