नोएडा। जिले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एक वाहन चोर कोतवाली की हवालात की जाली तोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार हुए चोर की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
दरअसल नोएडा जिले के सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में सेक्टर 22 से बाइक चोर सोनू को गिरफ्तार किया था। रात भर सोनू कोतवाली की हवालात में बंद रहा था, लेकिन गुरुवार को किसी तरह मौका पाकर सोनू हवालात की जाली तोड़कर फरार हो गया। सोनू के हवालात से फरार होने की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पुलिस सोनू की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया सोनू पर वाहन चोरी के पांच मुकदमे दर्ज। गिरफ्तारी के बाद सोनू को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाने के लिए हवालात में रखा गया था। हवालात से वह कैसे भागा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अगर जांच में वहां मौजूद पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं हवालात के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाली पुलिस देख रही है।