गाजियाबाद। जिले में एक महिला कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने बीच रास्ते पर रोक कर गाली गलौज की। जब महिला कर्मचारी द्वारा गाली गलौज का विरोध किया गया तो तो आरोपियों ने बच्चों सहित जान से मारने की पिस्टल दिखाते हुए धमकी दे डाली। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया। जिसकी वजह से आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नंदग्राम थाना क्षेत्र के नंदग्राम पास की है।
रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला कर्मचारी सपना शर्मा ने बताया कि वह अपने घर जा रही थी इसी दौरान नंदग्राम रोड के पास बाइक सवार विजयपाल नाम के व्यक्ति ने उनकी कार रुकवा ली और उनके साथ गाली गलौज करने लगा। कार में सपना के साथ उनके बच्चे भी बैठे हुए थे। जिस पर उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया तो विजयपाल ने पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जब सपना ने घटनास्थल से निकलने का प्रयास किया तो वहां जाम लग गया, जिसकी वजह से आरोपी मौके को पाकर फरार हो गया। सपना ने पुलिस को बताया कि विजयपाल भी रेलवे में कर्मचारी है।
सीसीटीवी फुटेज की तलाश में पुलिस
सपना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में यह भी बताया आरोपी अकसर महिला कर्मचारियों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता है। उन्हें भी अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करना चाहता है। आरोपियों ने लगातार परेशान कर रहा है। इसकी शिकायत भी उन्होंने पूर्व से कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। मामले में एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया महिला की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में सीसीटीवी फुटेज भी तलाशी जा रहे हैं ताकि घटना का सही से अनावरण हो सके।