गुरुग्राम। जिले में युवती ने अपने प्रेमी की सिर में तवा मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमिका अपने भाई के साथ मौके से फरार हो गई। पुलिस ने घटना का सनसनी कैसे खुलासा करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
सदर थाना प्रभारी अर्जुन देव ने बताया कि चार दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बंद कमरे में विक्की नाम के युवक का शव बरामद हुआ था। शव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हत्या की गई हो। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवक विक्की अपनी प्रेमिका नीतू के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। पुलिस ने विक्की के मोबाइल कॉल के आधार पर नीतू को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो नीतू ने बताया कि विक्की और नीतू का उसके भाई के सामने विवाद हो गया था। जिसकी वजह से विक्की ने नीतू के घर वालों को अपशब्द का दिए। जिसकी वजह से नीतू को गुस्सा आ गया और उसने विक्की के सिर में तवा मार दिया। जिससे विक्की की मौत हो गई।
मोबाइल बना जांच का आधार
विक्की की मौत के बाद नीतू और उसका भाई फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके कार्रवाई की है। पुलिस नीतू के भाई की तलाश में भी जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नीतू के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच में शामिल किया है ताकि विक्की की हत्या से जुड़े अन्य तथ्य भी सामने आ सके। फिलहाल पुलिस ने नीतू को 2 दिन की रिमांड पर भी रखा है। पुलिस हत्या के पीछे की सही वजह तलाशने के लिए नीतू से अभी भी पूछताछ कर रही है। नीतू से हो रही पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि इन लोगों के साथ विवाद किस बात को लेकर हुआ था और यह लोग कब से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।।