गाजियाबाद। युवक की हत्या कर उसकी लाश बोरे में बंद करके नाले में फेंक दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है, हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम से भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। युवक की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। मामला जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के मानकी गांव के नाले के पास का है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के मानकी गांव में नल की पुलिया के पास स्थित नाले में बदबू आ रही थी। इस पर राहगीरों ने देखा तो नाले में बोरे में बंद एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर जांच पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को कोई भी ऐसा तथ्य नहीं मिला। जिससे युवक के शव की पहचान हो सके। पुलिस युवक के शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है ताकि उसके परिवार वालों को जानकारी मिल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का शव नाले में पड़ा था और प्लास्टिक के बोरे से ढका हुआ। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी बताई जा रहे हैं। हालांकि फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम दोनों ही जांच में जुटी हुई हैं।
सिर पर चोट के निशान
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी है और शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है। उनका कहना है कि जल्द ही युवक की पहचान कर कर शव उसके परिजनों के सौंप दिया जाएगा।