फंदे पर मिली बीटेक छात्र की लाश, हास्टल में अफरातफरी

ग्रेटर नोएडा। बीटेक के छात्र का शव कालेज हास्टल कम कमरे में पंखे से लटका मिला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं उसके मोबाइल की डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है। ताकि यह पता लग सके कि उसने सबसे बाद में किससे बात की।

जिला बुलंदशहर के डिबाई के गांव खारी ख्वारी निवासी कुणाल राजपूत जीएल बजाज कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह कालेज के ही हॉस्टल में सहयोगी छात्र के साथ रहता था। हॉस्टल निवासी छात्रों ने पुलिस को बताया कि सुबह कुणाल लगातार मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसके बाद वह अपने कमरे के बराबर वाले रूम में चला गया। जिसमें उस वक्त कोई नहीं था। कुछ देर बाद छात्रों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत ही हॉस्टल के वार्डन को दी गई। थाना नॉलेज पार्क पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुणाल की मौत हो चुकी थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और परिजनों को सूचना दी गई।

परिजनों ने नहीं दी तहरीर

पुलिस जांच में पता चला है कि मोबाइल पर देर तक बात करने के बाद कुणाल ने अचानक यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस उसकी मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में परिजनों ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version