गाजियाबाद : चेकिंग में दिल्ली के व्यापारी से 22 लाख बरामद, पुलिस ने रकम सीज की

गाजियाबाद पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान हिंडन एयरबेस के पास से दिल्ली के व्यापारी से 22 लाख कैश बरामद किया है। व्यापारी के पास से पुलिस को 10 मोबाइल सेट भी मिले हैं। पूछताछ में व्यापारी इस रकम के बारे में सटीक जबाव नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस ने रकम को सीज करते हुए इनकम टैक्स को इसकी जानकारी भेज दी है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया की अपराध की रोकथाम और चुनाव के मध्य नजर थाना क्षेत्र के हिंडन एयरबेस के पास चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक टाटा पंच कार आती दिखाई दी। पुलिस ने इसको भी चेकिंग के लिए रोका। कार की चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी में एक गत्ता का कॉटन रखा हुआ था। उसके ऊपर नौ मोबाइल फोन डब्बे में और एक खुला हुआ रखा था। गत्ते के अंदर 22 लाख रुपए भी थे। गाड़ी को दिल्ली के नजफगढ़ निवासी कारोबारी प्रवीण कुमार चला रहे थे। पुलिस ने जब प्रवीण से पैसों और मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल फोन का काम करते हैं और उसी के यह पैसे हैं।
यहां खामोशी साध गया व्यापारी
किन दुकानदारों से पैसे लिए कहां से लिए और कहां ले जा रहे थे। इस बारे में प्रवीण कुमार सही और संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे पाए। पुलिस ने पैसे सीज कर दिए हैं, साथ ही आचार संहिता के मध्य नजर इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों को इस बारे में सूचना दे दी है।
Exit mobile version