गाजियाबाद। गहने चमकाने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने महिला के जेवरात पार कर दिए। महिला एयरफोर्स से रिटायर है। मामले की तहरीर पर सिहानीगेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नेहरूनगर तृतीय की रहने वाली एयर फोर्स से सेवानिवृत मेरी सिसौदिया ने बताया कि वह घर के बरामदे में बैठी थीं। इसी दौरान एक युवक आया और बर्तन में अंगूठी व अन्य सामान लेकर बैठ गया और गहने चमकाने की बातें करने लगा। कुछ देर बाद वह उनके पास आया और उनके दाएं हाथ से कड़ा व गले से सोने की चेन निकाल ली। इस दौरान उनको कुछ समझ नहीं आया। जब तक वह कुछ समझ पाती इतने में आरोपी भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासे की कोशिश
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर शातिर को ट्रेस करने के लिए टीम लगी है। कोशिश है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाए।