नोएडा। घरेलू सहायक रहते हुए लाखों रुपये कैश समेत ज्वैलरी लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 70 हजार कैश समेत 20 लाख की ज्वैलरी भी बरामद कर ली है।
सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसाइटी निवासी मनन गोयनका के घर पर रामचंद्र यादव नाम का सहायक रहकर काम करता था। 9 फरवरी को उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके फ्लैट में मूलरूप से झारखंड निवासी रामचंद्र यादव घरेलू सहायक के रूप में काम करता था। अचानक से उनके फ्लैट में काम करना छोड़ दिया और चला गया। मनन की मां मंजू गोयनका को शक हुआ।
माल नदारद देख उड़े होश
उन्होंने अपने घर के सामान की तलाशी ली। इसमें घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और करीब चार लाख रुपए नकद गायब होने की बात सामने आई। घर से इतना माल गायब होने पर उनके होश उड़ गए। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।