गाजियाबाद। ट्रांसफार्मर बनाने व रिपेयरिंग करने वाली फैक्ट्री के मालिक से लूट की वारदात हो गई। फैक्ट्री मालिक कार को साइड लगाकर फैक्ट्री के भीतर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनका बैग लूटकर भाग निकले। इसमें काफी कैश बताया जा रहा है।
नेहरू नगर निवासी रमेश गुप्ता की थाना कविनगर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाने और उसकी रिपेयरिंग की फैक्ट्री है। बुधवार को रमेश गुप्ता अपनी कार से फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान धूप अधिक होने के चलते उन्होंने फैक्ट्री से करीब 40 मीटर पहले अपनी कार पेड़ की छाया में खड़ी कर दी। रमेश गुप्ता अपनी कार में से बैग निकाल कर अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश उनके बैग लूट के ले गए। रमेश गुप्ता के बैग में फैक्ट्री के कर्मचारियों के सेलरी के 1 लाख 75 हजार रुपए थे।
मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीम इस वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।