नोएडा। जिले की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की सात बाइकें, दो स्कूटी और एक कार बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि इन लोगों ने यह बाइक के और स्कूटी कहां से चोरी की है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 12/22/56 तिराहे के पास से दो बाइकां पर सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम आरिफ उर्फ जायमुल, राजेश, अंकित व अनकेश बताया। यह चारों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इन बदमाशों ने यह भी बताया कि वह रैकी करके बाइकें, स्कूटी व कार चोरी की घटनाएं नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद इलाके में करते हैं। इन लोगों के गिरोह में लगभग नौ लोग शामिल। इस ऑटोलिफ्टर गैंग मैं शामिल बदमाश वाहन चोरी करके सुनसान इलाके में झाड़ियां में छिपाते थे और मौका पाकर कुछ वाहनों को देहात क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामों में बेचकर पैसा कमाते थे। जो वाहन नहीं बिकते थे उनको कवाड़े में कटवाते थे। पूछताछ में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इन बदमाशों ने अब तक 40 वाहन चोरी किए हैं।
पहले से दर्ज हैं 13 मुकदमे
डीसीपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरिफ उर्फ जायमुल, राजेश, अंकित व अनकेश दिल्ली के कंडोली के सेक्टर 22 के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ सेक्टर 24 थाने में 13 केस पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस इसके अलावा इन बदमाशों पर दिल्ली व एनसीआर के अन्य इलाकों में किन-किन स्थानों में मुकदमे दर्ज है इसकी भी जानकारी जुटा रही है। बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बात स्वीकार की है कि वह चोरी की बाइक और स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर यूपी के देहात इलाकों में वहां सप्लाई करते थे।