गाजियाबाद। युवक ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात उस वक्त हुई, जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंची और पुलिस को बुलाया। जबकि बाद में शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर में रहने वाला कैफ (21) शादी समारोह में सजावट का काम करता था। सोमवार रात को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। परिवार वालों का बयान दर्ज किया गया है। युवक के मोबाइल की डिटेल भी निकाली जा रही है।