गाजियाबाद : माफिया अतीक का आदमी बताकर दो लाख हड़पने की कोशिश, मुकदमा

गाजियाबाद। अतीत बन चुके माफिया अतीक के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मुरादनगर के रहने वाले अयूब खान जेसीबी की ठेकेदारी का काम करते हैं। अयूब का आरोप है कि उन्होंने थाना कविनगर के फैक्ट्री एरिया में साजिद ठेकेदार के कहने से जेसीबी से काम किया था। अयूब के मुताबिक उनके 2 लाख रुपए के करीब साजिद पर बकाया है। अयूब का आरोप है कि जब उसने साजिद से पैसे मांगे तो साजिद ने मोबाइल पर धमकी दी कि मैं अतीक अहमद का आदमी हूं और मैं तेरे पैसे नहीं दूंगा और जान से मार दूंगा। अयूब ने इस मामले में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपी को पुलिस ने दबोचा
इस मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की अयूब खान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई चल रही है।

Exit mobile version