गाजियाबाद। ईमेल को खोलकर देखना एक युवती को काफी महंगा साबित हुआ है। साइबर हैकर ने उसके फोन में मौजूद फोटो-वीडियो आदि डाटा हैक कर लिया। जबकि अब उसकी भद्दी तस्वीरें रिश्तेदारों को सेंड कर रहा है। आरोप है कि हैकर युवती से रंगदारी मांग रहा है। साथ ही मिलने का दबाव भी बना रहा है।
मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती ने बताया कि 19 फरवरी को मेरे मोबाइल पर एक मेल आई। मेल पर लिखा था कि इसे क्लिक करते ही तुम्हारी सारी डिटेल आ जाएगी। इसके बाद युवती ने उसे क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही युवती का मोबाइल हैक हो गया और कॉन्टैक्ट लिस्ट साइबर अपराधी के पास पहुंच गई। अब साइबर अपराधी युवती पर बात करने का दबाव बना रहा है। बात ना करने पर युवती के अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
धमकी के बाद से युवती सदमे में है। युवती ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।