नोएडा। नेबुला बिजनेस सेंटर में गुरुवार दोपहर पांच युवक करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाला। आरोप है कि इस दौरान लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरण काम नहीं कर रहे थे। लोगों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नॉलेज पार्क-पांच स्थित इस सेंटर में दोपहर करीब तीन बजे पांच लोग ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में लिफ्ट अचानक रुक गई। मोबाइल में सिग्नल नहीं होने से लोग परेशान हो गए। करीब आधे घंटे बाद युवकों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। लिफ्ट में फंसे युवकों ने बताया कि लिफ्ट में इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा था और न ही कोई सिक्योरिटी अलार्म काम कर रहा था। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हुई।
पसीना-पसीना हुए युवक
युवकों गर्मी की वजह से बुरा हाल हो गया था। जब लिफ्ट से निकाले गए तो पसीने में तर थे। दमकल विभाग के अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पांचों को सुरक्षित निकाला गया। ब्रेक पैड की दिक्कत होने से लिफ्ट फंस गई थी।