गाजियाबाद : कर्ज उतारने को रचा लूट का ड्रामा, पुलिस ने उगलवाया सच

गाजियाबाद। लूट का ड्रामा करने वाले कनेक्शन एजेंट को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में फर्जी तरीके से लूट की सूचना देने की बात कबूली है। इस रकम से वह अपने सिर पर चढ़ा कर्ज उतारना चाहता था। पुलिस ने रकम भी बरामद कर ली है।

एसीपी सूर्यबली मौर्या ने बताया कि मोहित निवासी बंसल चौक राम पार्क ने पुलिस को सूचना दी की अज्ञात बदमाशों में हथियार के बल पर उनसे ट्रॉनिका सिटी में रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब सवा लाख रुपये थे। मोहित ट्रॉनिका सिटी स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीज कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर हैं। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। मोहित से पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो मोहित बार-बार बयान बदलने लगा। पुलिस को शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की। कुछ देर बाद ही मोहित ने सारी बातें पुलिस को बता दी।

घर से बरामद हुआ बैग
आरोपी मोहित अपना कर्ज उतारने के लिए लूट का बात बनाई थी। पुलिस ने मोहित के घर से रुपयों को बरामद कर लिया है। बैग से एक लाख 21 हजार रुपये भी मिले हैं।

Exit mobile version