नोएडा। तीन साल की मासूम से रेप का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। आरोपी को गोली लगी है। मुठभेड़ गुलिस्ता कॉलोनी में हुई। पुलिस उसे पीड़िता के कपड़े की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले गई थी. तभी पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर फायरिंग करते हुए वह भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में राहुल घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों और परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली का घेराव करते हंगामा किया। लोगों ने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।