गाजियाबाद। जीआरपी थाना पुलिस ने रेलयात्रा के दौरान गुम हुए 140 मोबाइल सेट रिकवर कर लिए। ये सभी मोबाइल संबंधित यात्रियों को लौटाए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अफसरों के मुताबिक बरामद मोबाइलों की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है।
रेलवे पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया की रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों के मोबाइल ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय गिर जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की यात्री का फोन ट्रेन में ही छूट जाता है। ऐसे मामलों की यात्री रेलवे थानों में सूचना देते हैं। गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने पिछले चार महीना में ऐसे गुम हुए फोनो को तलाशने का अभियान चलाया था। जिसके तहत रविवार को 140 फोन उनके मालिकों को वापस किए गए।
बाकी मोबाइलों की भी तलाश जारी
इन सभी फोनों की कीमत 29 लाख 47 हजार है। पुलिस उपाधीक्षक सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया की गुम हुए फोन कई बार तो जिसको प्राप्त होते हैं वह पुलिस को दे देता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे फोनों में अपना सिम डालकर चलने लगते हैं उनसे भी यह फोन बरामद किए गए हैं। बाकी के खोए हुए मोबाइल की तलाश जारी है।