अवैध संबंधों के शक पत्नी की हत्या, लैटर छोड़कर पति फरार

नोएडा। जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अवैध संबंधों के शक चलते हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को महिला के शव के पास से एक लेटर भी मिला है।

मामला जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर इलाके का है। तुगलपुर के रहने वाले विरम सिंह के घर में 6 दिन पहले ही आगरा के पछाया गांव के रहने वाले तेजेंद्र ने किराए पर कमरा लिया था। तेजेंद्र के साथ उसकी पत्नी रचना भी उसके साथ रह रही थी। इसी दौरान तेजेंद्र ने अपनी पत्नी रचना की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और रचना के पति का फोन लगा कर देखा तो उसका फोन बंद था। पुलिस को रचना के शव के पास से एक लेटर भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता था, लेकिन तुमने मुझे धोखा दे दिया। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हत्या आरोपी तेजेंद्र की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। तेजेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही महिला की हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी फिलहाल अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला रचना की हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

3 साल पहले हुई थी शादी
आगरा के पछाया गांव के रहने वाले तेजेन्द्र की शादी करीब 3 साल पहले इटावा के पचगांव की रहने वाली रचना के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल इसके बाद तेजेंद्र अपनी पत्नी रचना को लेकर नोएडा की तुगलपुर में किराए पर रहने लगा। इसी दौरान तेजेंद्र ने अपनी पत्नी रचना की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी और खुद मोबाइल फोन बंद करके मौके से फरार हो गया।

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने महिला रचना के परिजनों की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया की घटना की बारीकी से जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। जो नोट मौके से मिला है उसकी भी जांच की जा रही है। पत्नी की हत्या आरोपी तेजेन्द्र को जल्दी गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version