आंध्र प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण भारत की यात्रा पर है। पहले दिन प्रधानमंत्री ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में न्यू ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनएसीआईएन की भूमिका देश को एक आधुनिक इकोसिस्टम देने की है। एक ऐसा इकोसिस्टम जो देश में व्यापार को आसान बना सके, जो भारत को वैश्विक व्यापार का अहम पार्टनर बनाने के लिए मैत्रीपूर्ण माहौल बना सके, जो टैक्स, सीमा शुल्क, नशीले पदार्थ, जैसे विषयों के माध्यम से देश में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा दें। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमने बीते 10 वर्षों में कर व्यवस्था में बहुत बड़े रिफॉर्म किए। पहले भांति-भांति की कर व्यवस्थाएं थी, पारदर्शिता के अभाव में ईमानदार करदाता, व्यपार से जुड़े लोगों को परेशान किया जाता था। हमने जीएसटी के रूप में देश को एक आधुनिक व्यवस्था दी। आजकल पूरा देश राममय है। प्रभु श्रीराम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है। प्रभु श्रीराम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं। राम राज्य सुशासन के इन्हीं 4 स्तंभों पर खड़ा था- जहां सम्मान से, बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानि कर्तव्य सर्वाेपरि हो। आज 21वीं सदी के आधुनिक संस्थान के 4 सबसे बड़े ध्येय यही तो हैं।
करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन
दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनओं में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है। इस दोनों प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में विकास कर रही है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
पहले दिन किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन कोच्चि के एर्नाकुलम में रोड शो किया। वह 17 जनवरी आज बुधवार को केरल के गुरुवयूर और त्रिप्रयार मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। मंदिरों में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।