तमिलनाडु लैंड स्लाइड: तीन बच्चों समेत 7 लोग मलबे में दबे, बचाव अभियान जारी

तमिलनाडु भूस्खलन:- तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई में रविवार देर शाम एक भूस्खलन हुआ, जिसमें एक पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित एक इमारत मलबे में दब गई। इस हादसे में दो परिवारों के सात लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना अन्नामलईयार पहाड़ियों की तलहटी में वीओसी नगर में हुई, जहां भारी बारिश के कारण मूसलधार बारिश के बाद भूस्खलन हुआ।
जिला कलेक्टर डी. भास्कर पांडियन के अनुसार, यह माना जा रहा है कि दो दम्पति और उनके तीन बच्चे घर के अंदर फंसे हुए हैं, क्योंकि उनका कोई पता नहीं चल सका है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने इलाके के बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है, और बचाव कार्य जारी है।
स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है। हालांकि, घटनास्थल पर एक बड़ी चट्टान घर के ऊपर मौजूद है, जिससे बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। यदि इस चट्टान को सावधानी से नहीं हटाया गया तो वह घर पर गिरने का खतरा पैदा कर सकती है।
भूस्खलन की वजह रविवार को पूरे दिन जिले में हुई भारी बारिश को बताया जा रहा है, जो चक्रवात फेंगल के प्रभाव से हुई। प्रशासन और राहत टीमों की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
Exit mobile version