गाजियाबाद। युवक ने इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामले की जानकारी पर पुलिस ने उसके खिलाफ भावनाएं आहत करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना नंदग्राम में तैनात दरोगा महेंद्र शर्मा की ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम की आईडी में कमेंट वायरल हो रहा था। जिसमें देश के प्रधानमंत्री और भगवान के प्रति गलत टिप्पणी की गई है। जिससे आम जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। धार्मिक सौहार्द्र की स्थिति से सामाजिक स्थिति खराब होने की पूरी संभावना है। जब इस इंस्टाग्राम आईडी की जांच की तो पता चला कि आईडी रवि कुमार नामक शख्स की है। जो घुकना नंदग्राम में रहता है।
घर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
एसीपी नंदग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी रवि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में उसके घर पर भी दबिश दी गई थी। उसके खिलाफ आगे की लिखापढ़ी की जा रही है।