फर्जी दस्तावेज दिखाकर 24 करोड़ में बेच दी जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीन

नोएडा। नोएडा और गाजियाबाद के लोगों से जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 16 आरोपियों में से सेक्टर 63 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 15 आरोपी मौके से फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना अकिल निवासी रघुपुर बताया है। पुलिस अकिल से पूछताछ कर रही है कि उसके साथी कहां-कहां के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि इन सभी 16 आरोपियों ने गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले चार लोगों से 24 करोड रुपए की जेवर एयरपोर्ट के पास फर्जी कागज दिखाकर जमीन बेची थी। इन सभी आरोपियों ने मिलकर चारों लोगों को 2022 में जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन के फर्जी पेपर देकर 24 करोड रुपए हड़प लिए। उसके बाद चारों लोग अपनी जमीन पर हक जताने पहुंचे तो पता चला कि उनके पास जो जमीन कागज है वह फर्जी हैं। इसके बाद पंकज नाम के व्यक्ति ने सेक्टर 63 में मुकदमा दर्ज कराया था। पंकज के मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोनू शर्मा, ऋषि पाल, आस मोहम्मद, मोहम्मद, आकील, साकिर, विनीत कुमार गुप्ता, मुदस्सिर, सचिन भाटी, रविंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, साकिर, इरशाद, सलाउद्दीन, तारीकत खान, नरेंद्र व अन्य अज्ञात की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी अकिल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 15 आरोपी फरार हैं।

फर्जी गवाह व अधिकारी भी बनाए
जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के मामले में 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने फर्जी गवाह अधिकारी बनकर चारों लोगों को फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दे दिए। दस्तावेज तैयार लोगों से उन्होंने कहा कि वह अपनी जमीन पर कब्जा ले सकते हैं, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला की जमीन की कागज फर्जी है। तब इन लोगों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

जल्द पकड़ा जाएगा पूरा गैंग
सेक्टर 63 थाना पुलिस का कहना है कि 24 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल 15 अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और गिरफ्तार आरोपी से भी इनके ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version