गाजियाबाद। जिले में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के कारण लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था लेकिन इसका असर दिल्ली-एनसीआर तक देखने को मिला।
जब भूकंप आया, तब कोई घर में टीवी देख रहा था तो कोई पढ़ाई में व्यस्त था। लोग आफिसों में भी कामकाज निपटा रहे थे। अचानक जमीन हिली तो लोग सकते में पड़ गए। छत की ओर देखा तो वहां लगे बंद पंखे भी हिलते दिखे। यहीं लोग समझ गए कि भूकंप का असर है और घर-दफ्तर में रुकना ठीक नहीं। इसके बाद लोग ऑफिस से बाहर निकल आए। कई और लोगों ने अपने घरों-ऑफिसों में हिलते हुए पंखे की तस्वीरें मोबाइल में रिकॉर्ड कीं। हालांकि कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं।
रात को भी सहमे रहे लोग
भूकंप भले ही दिन में आया लेकिन लोग आधी रात तक सहमे रहे। लोगों को डर था कि कहीं सोते वक्त भूकंप आया तो जान बचाकर भागना भी संभव नहीं होगा। हालांकि रात सुरक्षित बीतने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।