गाजियाबाद: हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ चली छापामारी, नौै जगह मिला प्रोडक्ट

गाजियाबाद। हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगने के साथ ही लगातार छापामारी चल रही है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने यहां अभियान चलाकर छापामारी की। इसमें मुख्य रूप से बड़े स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और मॉल विभाग के निशाने पर रहे। छापेमारी में 09 जगह हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिले थे। जिनको जब्त कर लिया गया।

गाजियाबाद में तैनात असिस्टेंट फूड कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि सरकार के हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के बैन के आदेशों के बाद तुरंत गाजियाबाद में छापेमारी शुरू की। इस दौरान बड़े स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और मॉल में छापेमारी की गई थी। पूरे जिले में 50 से अधिक जगह टीम बनाकर छापेमारी की गई और 09 जगह उनको हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिले थे। इनमें अधिकतर सूप और नूडल्स थे। इन सब को जब्त कर लिया गया था और इनका एक पैकेट जांच के लिए लैब में भेज दिया था।

सभी पर होगा मुकदमा
विनीत कुमार ने बताया कि फिलहाल सैंपल जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड निकले तो सभी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। अभियान जारी रहेगा और इन प्रोडक्ट्स पर पाबंदी लगाकर रहेंगे।

Exit mobile version