गाजियाबाद: शातिर गैंग पकड़ा, चोरी के मोबाइल व बाइकें बरामद

गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से चोरी की दो बाइकें व चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना जावेद उर्फ चुनिया पुत्र चांद निवासी कासिम विहार, रियासत हलवाई के पास थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, अफजल उर्फ भोपा पुत्र मंजूर निवासी कासिम विहार, नियर मक्का मस्जिद, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, समीर उर्फ पाडू पुत्र नाशिर निवासी कासिम विहार, रियासत हलवाई के पास थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, आरिफ पुत्र नुशरत निवासी कासिम विहार, राजन के आफिस के पास, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की बाइक कुछ दिन पहले ही घौण्डा दिल्ली से चोरी की थी। बाइक एचएफ डीलक्स व दो मोबाइल उन्होने कुछ दिन पहले ही इनाम बिहार क्षेत्र से अलग अलग जगह से चोरी किये थे। दोनो मोबाइल बेचने के लिये दिल्ली गये थे,लेकिन बेच नहीं पाए तब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पहले की वारदातें भी कबूलीं
आरोपियों ने यह भी कबूला कि इससे पहले भी वे ट्रेनों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत भीड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। उनका फोकस खासकर वाहन चोरी पर रहता है, क्योंकि इसमें मुनाफा ज्यादा होता है। आरोपियों ने अभी तक चोरी की तकरीबन दर्जनभर घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। इनमें अधिकांश वारदातें दिल्ली में की गई थीं।

Exit mobile version