नोएडा। ग्रेटर नोएडा इलाके के बीटा-2 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कार, मोबाइल फोन व एटीएम बरामद किए हैं।
नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया गिरफ्तार चारों बदमाशों पर नोएडा व गाजियाबाद में कई लूट के मुकदमें दर्ज है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान सामने से एक कार दिखाई दी। पुलिस ने जब कार रोकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने बीट-2 थाना पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। यह बदमाश रैकी करके लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
ये है शातिर गैंग
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया की मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान सोनू, हंसार, अब्दुल और शहजाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से साढ़े 20 हजार रुपये, चैक बुक, तीन मोबाइल फोन, कार और अवैध असलहा बरामद हुए हैं।
लिफ्ट देकर करते थे लूट
बीटा-थाना पुलिस ने बताया कि है बदमाश राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे। यह बदमाश कार से लोगों को लिफ्ट देकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। कार में लिफ्ट देने के दौरान उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपए भी निकालते थे।