गाजियाबाद। इंद्रापुरम थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई 13 बाइकें और दो स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है।
पिछले काफी समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर रेट के थाना इंदिरापुरम पुलिस अलर्ट थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चला कर एक बाइक सवार को रोका। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम यश और दूसरे ने अपना नाम डैनी बताया। दोनों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी करने की घटनाओं को उन्होंने कबूल कर लिया। डैनी और यश की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 13 बाइकें व दो स्कूटी बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में डैनी और यश ने बताया वह लोग रैकी करके एनसीआर इलाके से बाइकें चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेचते थे। दोनों आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया वह अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। उनके गैंग में कुल चार लोग शामिल हैं।
मामा भांजे हैं दोनों आरोपी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बाइक चोरी गैंग का मास्टरमाइंड यश और डैनी आपस में तहेरे मामा भांजे है। इस गैंग में चार लोग शामिल हैं। यह सभी पिछले 1 साल से दिल्ली एनसीआर से बाइकें चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। इस गैंग में शामिल सभी अभियुक्त ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक चोरी करते थे। गिरफ्तार यश और डैनी ने बताया स्प्लेंडर बाइक का लॉक आसानी से खुल जाता था। इस लिए वह ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक ही चोरी करते थे।
दोनों पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस ने बताया कि यश मूल रूप से बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पलियान गढ़ी का रहने वाला। फिलहाल अभी यश ग्रेटर नोएडा के वैष्णो सोसायटी के पास सूरजपुर गांव में रहता है। जबकि जबकि डैनी बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का है। वह भी नोयडा के सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में रहता है। यश और डैनी पर गाजियाबाद के अलावा बुलंदशहर, दिल्ली नोएडा में करीब सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।