व्यापारी को अगवा कर यातनाएं देने वाले पकड़े गए, अपराधियों को मिली सजा की सख्त घड़ी

मोदीनगर:- पुलिस ने चेकिंग के दौरान व्यापारी को अगवा कर उसे यातनाएं देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला डेढ़ महीने पुराना है, जब आरोपियों ने एक व्यापारी को अगवा कर उसे बुरी तरह से पीटा और फिर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित नमो भारत ट्रेन के दक्षिण स्टेशन के पास घायल अवस्था में फेंक दिया था। व्यापारी को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कार के नंबर के आधार पर की, जिनके नाम भरतवीर और सुमित सुनार हैं। दोनों आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। मोदीनगर के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के मुताबिक, आरोपियों ने इस अपराध को केवल अपनी “टशनबाजी” के चलते अंजाम दिया था। घटना के बाद से वे लगातार फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उन्हें पकड़ लिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि निखिल, जो कपड़े की दुकान चलाता है, 11 अक्टूबर को एक शादी समारोह में गया था। वापसी के दौरान, नशे में धुत दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया और रात भर यातनाएं देने के बाद, सुबह उसे सड़क पर गंभीर हालत में फेंक दिया। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उनकी तलाश शुरू की।
Exit mobile version