जमीन का धोखा, 2.38 करोड़ की ठगी – सतर्क रहें, धोखाधड़ी से बचें

गाजियाबाद:- समीप स्थित एक गांव में जमीन के फर्जी मालिक ने बिल्डर से 8.40 करोड़ रुपये का सौदा कर लिया और 2.38 करोड़ रुपये एडवांस में भी ले लिए। मामला तब सामने आया जब बिल्डर ने प्लॉटिंग का काम शुरू किया और वास्तविक जमीन मालिक ने आकर दावा किया कि यह जमीन उसकी है। आरोपी अमित कुमार चौधरी ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर कई लोगों से ठगी की थी।
कविनगर थाना क्षेत्र के महेंद्र एंक्लेव निवासी बिल्डर प्रदीप कुमार ने बताया कि दिसंबर 2023 में रहीसपुर गांव में करीब 21,000 वर्ग फुट की जमीन और 35 बीघा खेत के लिए अमित कुमार से सौदा तय हुआ। इसके लिए प्रदीप ने 2.38 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए और पांच लाख रुपये बस्ती से रास्ता दिलाने के नाम पर भी खर्च किए।
जब जून 2024 में प्रदीप ने प्लॉटिंग शुरू की, तो अचानक एक व्यक्ति ने आकर जमीन का दावा किया और संबंधित दस्तावेज दिखाए। इसके बाद जांच में पता चला कि अमित ने फर्जी इकरारनामा और बैनामे का इस्तेमाल कर कई लोगों से ठगी की थी।
बिल्डर प्रदीप कुमार ने आरोपी अमित कुमार चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, और एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Exit mobile version