लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य के स्वामी प्रसाद मौर्य की गोली मारने पर 25 करोड़ के इनाम देने के बयान पर पलटवार किया है। एक कार्यक्रम के दौरान बहराइच में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ऐसे संत अपना चेहरा जनता के सामने खुद ही उजागर कर रहे हैं। ये साधु संत धर्माचार्य के भेष में नरपिशाच हैं।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि अब इनका अपराधिक चरित्र जगजाहिर हो रहा है। ये धर्माचार्यों का गुण नहीं है। पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपराधी बताया कहा कि ये साधु के वेश में अपने को छुपाए हुए है। पुलिस अभी भी गूंगी बहरी बनी तमाशा देख रही है। उत्तर प्रदेश में कानून राज खत्म हो गया है। इसीलिए ये लोग कानून की गिरफ्त से बाहर हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में सारे बाबाओं की बल्ले बल्ले है। बाबाओं लगता है कि उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता इसलिए इस तरह के बयान देते हैं। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि साधु संन्यासियों को ऐसे बाबाओं को अखाड़े से बाहर कर देना चाहिए। योगी सरकार में अपराधी किस्म के बाबाओं के हौसले बुलंद है। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खां के जेल जाने पर कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों एवं लोकतंत्र को कुचलने की भाजपा की फितरत जनता के सामने उजागर हो चुका है। भाजपा की उसी फितरत का नतीजा है जो आजम खां व उनका परिवार 27 महीने में जेल में रह चुका है। कोर्ट में दोष सिद्ध न होने के बाद 27 महीने जेल में रहा। भाजपा सरकार को कानून में विश्वास नहीं है। आजम खां राजनीतिक दुर्भावना के शिकार हैं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि इससे पहले भी पुलिस हिरासत में हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं।
पीठाधीश्वर ने ये दिया था बयान
पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे थे। आचार्य ने इस दौरान आचार्य ने निजी चैनल को बयान देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर काटने वालों को इनाम 25 करोड़ इनाम देने की घोषणा की थी। और उन्होनें कहा स्वामी को गोली मारने के लिए 4 लोगों को तैयार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य को 4 लोग गोली मारेंगे। इसीलिए स्वामी प्रसाद मौर्य छुपकर बैठा है। इसके अलावा आचार्य ने कहा था जो भाजपा के साथ है वह धर्म के रास्ते पर है, जो भाजपा के साथ नहीं वो अधर्मी है।
कुमार विश्वास बोले: छुट्टी पर हैं डीजीपी
पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य के लखनऊ में खुलेआम स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने की आवाज में 25 करोड़ देने की घोषणा करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है क्या डीजीपी और यूपी पुलिस छुट्टी पर है। क्या लॉ एंड ऑर्डर और कोर्ट कानून गोमती में बह गया। आचार्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गला काटने के लिए कहा था। कुल मिलाकर सपा और संतों के बीच यह विवाद तूल पकड़ता दिख रहा है।