राजधानी में 26 से चलेगा रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान

नई दिल्ली। देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण लेवल को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जीआरएपी और एक्यूआई को लेकर बैठक की।

बैठक में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान के शुरुआत को लेकर रणनीति बनाई गई। यह अभियान दिल्ली में 26 अक्टूबर से शुरू होगा। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा विभागों के साथ हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे पहला निर्णय लिया गया कि दिल्ली के अंदर 13 हॉटस्पॉट से है। जहां पर प्रदूषण की स्थिति ज्यादा सामान्य जगह से खराब होती है। उन 13 जगह के अलावा अभी जो मॉनिटर किया जा रहा है। कुछ लोकल कारणों की वजह से 8 पॉइंट ऐसे चिन्हित किए गए हैं। उन 13 के अलावा जहां पर एयर क्वालिटी का जो इंडेक्स 300 प्लस गया है। इनमें शादीपुर, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, पड़पडगंज, सोनिया बिहार, ध्यानचंद स्टेडियम और मोती बाग इन आठ जगहों पर आज सभी नोडल एमसीडी के डीसी है, उनको यह निर्देश दिया गया है कि 13 के अलावा इन आठ जगहों पर भी स्पेशल टीम लगाकर लोकल सोर्सेस का इन्फेक्शन करेगी। वहां पर फोकस तरीके से जो भी रीजंस है। चाहे वह धूल, कंजेस्शन गाड़ियों य बायोमास बर्निंग है उसको आईडेंटिफाई किया जाएगा।

अभी और जहरीले होगी हवा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तापमान में गिरावट होने पर राजधानी की हवा और जहरीली हो जाएगी। क्योंकि कुछ दिन बाद किसान पराली भी जलाएंगे। उसका प्रदूषण भी दिल्ली के लोगों को झेलना पड़ेगा। ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग ने सरकार को पहले से ही अलर्ट कर दिया है। डीएसएस का अनुमान है कि सोमवार से धान की पराली जलाने में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों को दिक्कत होगी।

और बढ़ा एक्यूआई तो होगी दिक्कत
दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार फरीदाबाद में एक्यूआई 322, गाजियाबाद में 246, ग्रेटर नोएडा में 354, गुरुग्राम में 255 और नोएडा में 304 एक्यूआई दर्ज की गई है। यह एक्यूआई का दूसरा लेवल है। एक्यूआई 401-450 होने तीसरे और एक्यूआई 450 से चौथा चरण शुरू होता। जिससे लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत होती है।

Exit mobile version