भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्डकप में हराया, तेंदुलकर की बराबरी करने से चूके कोहली

वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस विश्व कप में यह भारत की लगातार पांचवीं जीत है। हालाँकि इस मैच में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड(ODI में सबसे ज्यादा 49 शतक) की बराबरी करने से भले ही चूक गए।

धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक ठोका। उन्होंने 127 गेंदों का सामना कर 130 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

शमी का कमाल
मोहम्मद शमी को इस विश्व कप में पहली बार खेलने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने विल यंग को पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर जम चुके रचिन रवींद्र को आउट कर 159 रन की साझेदारी तोड़ी। अंत में उन्होंने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर पांच विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली। जबकि एक बैटर रनआउट भी हुआ।

2 ओवर रहते हासिल किया लक्ष्य
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत 2 ओवर रहते जीत हासिल कर ली। कोहली ने 95 रन बनाए, इससे पहले भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 71 रन जोड़े। इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। । भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था।

शतक पूरा करने के चक्कर में आउट हुए कोहली
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर 20 साल बाद ऐतिहासिक जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी। कोहली 95 रनों पर खेल रहे थे। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कोहली के शतक के चक्कर में न कोई बड़ा शॉट खेला और न ही सिंगल के लिए बॉल को पुश किया।कोहली के शतक की आस अब करोड़ों भारतीय फैंस और टीम के साथियों को भी थी। 48वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर कोहली 95 रन पर पहुंचे। अगली दो गेंदें डॉट रहीं। चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह कैच दे बैठे हालांकि, आउट होने से पहले वह टीम के लिए अपना काम कर चुके थे।

जीत के बाद क्या बोले कप्तान?
जीत का पंजा खोलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आधा काम हो गया है, लेकिन उनका ये भी कहना है कि अभी आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हमें संतुलित रहने की जरूरत है। अभी भी टीम इंडिया को चार मैच लीग फेज में खेलने हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हमने की है। काम आधा हो गया है। संतुलित रहना जरूरी है। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। वर्तमान में रहना जरूरी है।” रोहित ने आगे टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी की तारीफ में कहा, “शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। उनके पास इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह एक क्लास गेंदबाज हैं। एक समय हम 300 से अधिक का स्कोर देख रहे थे, लेकिन अंतिम ओवरों के लिए हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है।” रोहित ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। दोनों अलग-अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन हम (वह और गिल) एक-दूसरे की कॉम्पलिमेंट करते हैं। खुशी है कि हम जीत गए। कहने को ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने (कोहली) इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है। उन्होंने इसके लिए खुद का समर्थन किया। जब हमने बीच में कुछ विकेट खो दिए तो कोहली और जडेजा ने हमें वापस खींच लिया।” रोहित ने फील्डिंग पर भी बात की, क्योंकि कुछ कैच भारत ने छोड़े, जो अभी तक टूर्नामेंट में नहीं देखे गए थे। कप्तान बोले, “फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है। आज फील्डिंग अच्छी नहीं थी। रविंद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं। ये बातें होती रहती हैं। हम जानते हैं कि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी। हमें यात्रा करना और खेल के विभिन्न हिस्सों में खेलना पसंद है।” जडेजा ने शुरुआत में ही रचिन रविंद्र का कैच छोड़ दिया था, जिन्होंने भारत को खूब तंग किया था। एक कैच केएल राहुल और एक कैच जसप्रीत बुमराह ने भी छोड़ा था। भारत का अगला मैच रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह एक शानदार टीम एफर्ट था, जिसमें सभी ने योगदान दिया। मैदान पर समर्पण और कौशल अनुकरणीय था। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ” न्यूजीलैंड के खिलाफ आज विश्व कप मैच जीतने के लिए हमारी क्रिकेट टीम के लिए जोरदार तालियां। विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण यह गौरव प्राप्त हुआ। विश्वकप 2023 की जीतने की राह में देश आपके साथ खड़ा है।”

Exit mobile version