नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को लंदन से 4 साल बाद अपने देश पहुंचे। नवाज शरीफ 4 साल से लंदन में अपनी बीमारी का इलाज कर रहे थे। पाकिस्तान पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पूर्व कानून मंत्री आजम तरार व उनकी पार्टी के नेताओं के अलावा पीएमएल-एन की कानूनी टीम ने उनका स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मंत्री आजम तरार ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वीआईपी लाउंज में जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वतन लौटने को लेकर उनके समर्थकों में भी गजब का उत्साह था और समर्थक लाहौर के मीनार ए पाकिस्तान में पहुंचे। जहां समर्थकों को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भावुक हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2018 के चुनाव लड़ने के आयोग्य करार दिया गए थे। उन्हें जेल से ही इलाज के लिए लंदन भेजने की मंजूरी दी गई थी।
दुबई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने दुबई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नगदी संकट से जूझ रहे देश को मौजूदा संकट से बाहर निकलने में सक्षम है। मैं आज 4 साल बाद पाकिस्तान वापस जा रहा हूं। जब मैं पाकिस्तान छोड़कर विदेश गया तब मुझे दुख हुआ। आज मैं खुश हूं कि अपने वतन वापस आ रहा हूं।
तहरीक ए इंसाफ ने किया विरोध
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वतन लौटने पर प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने विरोध किया। इसके अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी बयान जारी करते हुए कहा एक व्यक्ति के लिए संविधान, चुनाव व लोकतंत्र को बाधित किया गया।