गाजियाबाद। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल नमो भारत शनिवार से शुरू हो गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में पहले दिन सफर करने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखे। वहीं स्टेशनों पर स्टाफ की ओर से यात्रियों को गुलाब के फूल देकर उनका स्वागत किया गया।
गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर की दूरी तय कराने वाली इस ट्रेन में पहले दिन यात्रियों की संख्या सुबह के वक्त अपेक्षाकृत कम दिखी। हालांकि दोपहर तक औसतन यात्री यहां पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और 30 किलोमीटर का सफर भी तय किया था। 21 अक्टूबर की सुबह से इस ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया। साहिबाबाद और दुहाई स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे चली। तकरीबन 10 मिनट में इस ट्रेन ने गंतव्य की दूरी तय कर ली। ट्रेन की स्पीड 157 किलोमीटर प्रतिघंटा तक गई। गुलधर और दुहाई स्टेशन के बीच ट्रेन जब 95 की स्पीड पर मुड़ी तो वो पल बेहद रोमांचकारी था। यात्रियों ने बताया, इतनी स्पीड पर चलने के बावजूद ट्रेन में पिन ड्रॉप साइलेंट था। सीटें बेहद आरामदायक लगीं।
सुबह 6 से रात 11 बजे तक होगा संचालन
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, शुरुआत में साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन के बीच 10 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये हर 15 मिनट पर यात्रियों के लिए पांच स्टेशनों साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो पर उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इनका समय 15 मिनट से भी कम कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन सुबह 6 से रात्रि 11 बजे तक होगा। एप डाउनलोड करके उससे डिजिटल क्यूआर कोड बेस्ड टिकट पा सकते हैं। इसमें टिकट का पैसा डायरेक्टर आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा।
स्टाफ ने की भरपूर मदद
पहला दिन होने के कारण वेंडिंग मशीनों से टिकट लेने में किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए स्टाफ पहले से तैनात रहा। वे यात्रियों की हर समस्या दूर कर रहे थे। उन्हें बता रहे थे कि टिकट कैसे लिया जाएगा। रैपिड रेल का टिकट पूरी तरह कैशलेस है। किसी भी तरह के क्यूआर कोड अथवा कार्ड से पेमेंट करके टिकट पाया जा सकता है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से भी ट्रेवल कर सकते हैं। ये कार्ड आपको स्टेशन पर टिकट काउंटर से खरीदना होगा। इस कार्ड को 100 से 2000 रुपए तक रिचार्ज किया जा सकता है। इससे आप रोजाना टिकट खरीदने वाले झंझट से बच सकेंगे।