रैपिड ट्रेन का उद्घाटन आज, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहेगा। देश की पहली रैपिड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इस ट्रेन के पहले यात्री भी बनेंगे। ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद पीएम साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह से ही डायवर्जन लागू कर दिया गया है और सात बजे से पुलिस ड्यूटी पर आ गई है।

पीएम सुबह 11ः15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन के फर्स्ट फेज का उदघाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रखने का फैसला किया है। पीएम इस ट्रेन के पहले यात्री बनेंगे। साहिबाबाद से दुहाई डिपो और दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक 34 किलोमीटर का सफर करेंगे। 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। उद्धाटन के बाद पीएम वसुंधरा सेक्टर-आठ के मैदान पर जाएंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की अगुआनी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस पर मौजूद रहेंगे। पीएम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के साथ बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन फेज-1 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी एरिया में चलाई जाएगी। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। इसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा। ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेगी। यानी कुल-मिलाकर इसे हम बुलेट ट्रेन का ट्रेलर मान सकते हैं।

नाम बदलने पर कांग्रेस ने घेरा
दिल्ली से मेरठ तक बन रहे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रखी थी। अप्रैल-2023 में रैपिड रेल का नया नाम रैपिडएक्स घोषित किया था। अब सभी ट्रेनों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रैपिड रेल का नाम बदलने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स हैंडिल पर लिखा- नमो भारत भी क्यों रखा जाए? बस देश का नाम बदल कर नमो रख दो और काम चला लो। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-‘नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन उनकी आत्म-मुग्धता की पराकाष्ठा है।

मंच पर रहेगी एसपीजी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। हिंडन एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब 15 आईपीएस समेत 85 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तकरीबन साढ़े 4 हजार पुलिसकर्मी विभिन्न पॉइंट पर मुस्तैद रहेंगे। मंच के ठीक पास गैलरी में 70 स्पेशल पुलिसकर्मी सफारी सूट में तैनात रहेंगे। इसके अलावा बम स्क्वायड, डॉग स्कवायड, फायर टैंकर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। मंच की सुरक्षा एसपीजी के पास रहेगी।

Exit mobile version