रैपिड रेल की किराया सूची जारी, 21 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा

गाजियाबाद। रैपिड रेल का किराया घोशित हो चुका है। इसके तहत स्टैंडर्ड और प्रीमियम कोच के किराए में दोगुने का अंतर है। मसलन स्टैंडर्ड कोच का जो किराया है, उससे दोगुना प्रीमियम कोच का है।

देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का उद्घाटन 20 अक्टूबर को है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन के साथ ही इसमें सफर भी करेंगे। पीएम के आगमन से लेकर जनसभा तक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं लोगों को यह पता नहीं लग पा रहा था कि आखिरकार ट्रेन का किराया कितना है। हालांकि इस सवाल का जवाब भी बुधवार दोपहर एनसीआरटीसी की ओर से दे दिया गया है। इसके तहत पहले फेज की 17 किलोमीटर की दूरी का यात्री को 50 रुपये किराया स्टैंडर्ड कोच में देना होगा।

21 की सुबह 6 बजे मिलेगी पहली ट्रेन
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, रैपिड रेल का शुभारंभ 20 अक्टूबर को हो जाएगा लेकिन ये यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगी। इसके संचालन का समय सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा। 90 सेंटीमीटर ऊंचाई तक वाले बच्चों का कोई किराया नहीं लगेगा। यात्री अपने साथ अधिकतम 25 किलो सामान मुफ्त ले जा सकते हैं। साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर चार-चार व गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर दो-दो टिकट वेंडिंग मशीनें रखी गई हैं जो चालू कर दी गई हैं। उनमें किराया, नेवीगेशन आदि अपलोड कर दिए गए हैं। गूगल प्ले से रेपिड एक्स कांटेक्ट एप डाउनलोड करके उससे डिजिटल क्यूआर कोड बेस्ड टिकट पा सकते हैं। इसमें टिकट का पैसा डायरेक्टर आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा।

मोबिलिटी कार्ड भी बनेंगे
वहीं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड स्टेशन पर टिकट काउंटर से खरीदना होगा। इस कार्ड को 100 से 2000 रुपए तक रिचार्ज किया जा सकता है। इससे आप रोजाना टिकट खरीदने वाले झंझट से बच सकेंगे। टिकट वेंडिंग मशीन पर क्रेडिट, डेबिट, प्रीपेड कार्ड, रूपे कार्ड, वीजा कार्ड से टिकट खरीदा जा सकता है।

Exit mobile version