नोएडा। साइबर सेल व पुलिस के संयुक्त अभियान में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया है। गैंग के पास से 11 लाख कैश समेत 10 मोबाइल सेट व 74 शीट कालिंग बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद रकम ठगी करके ही अर्जित की गई थी।
पुलिस के मुताबिक काफी दिन से लोन कराने के नाम पर ठगी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि सी- 3 प्रथम तल सेक्टर 6 नोएडा में दफ्तर बनाकर ठगी की वारदातें की जा रही हैं। साक्ष्य जुटाने के लिहाज से पुलिस ने सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटीलीजेंस की मदद ली तो पता लगा कि ये सब लोग मिलकर मोबाइल के माध्यम से खुद को कोटेक महिंद्रा बैंक/एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताकर पॉलिसी पर मॉर्गेज लोन दिलवाने तथा लोगों की लोन की आवश्यकता पूछते थे। जो लोग लोन लेना चाहते हैं, उनसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ई- मेल आईडी आदि जानकारी लेकर कस्टमर से पॉलिसी लेप्स होने की वजह से पॉलिसी की किस्त, लोन एडवांस किस्त, आरटीजीएस चार्ज व लोन अप्रूव कराने के लिए फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य खर्चे बताकर उनको फर्जी लोन अप्रूवल की डिजीटल कॉपी ई-मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातो में पैसे डलवाकर ठगी किया करते थे।
इंश्योरेंस एजेंट भी निकला शामिल
पुलिस के मुताबिक कस्टमर का डाटा हसीन के पास पहले से ही मौजूद था। अभियुक्त हसीन पहले इन्श्योरेन्स कंपनी में काम किया करता था, जहां पर असली पॉलिसी करवाने का काम होता था। यह डाटा अभियुक्त हसीन वहीं से अपने साथ लेकर आया था। अभियुक्त हसीन ही इस कंपनी को चलाता था। अभियुक्त हसीन के पास से ही 11 लाख रुपये बरामद हुये हैं जो यही इसी धोखाधड़ी से कमाए गए हैं।
ये लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने हसीन निवासी शाहीन बाग, दिल्ली, विकास शर्मा निवासी सी- 1805 विक्ट्री- 1, अमारा थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर, राजेश निवासी गली संख्या सात शंकर बिहार खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, आशीष निवासी गांव छलैरा थाना सैक्टर 39, नोएडा, वारिस अली निवासी डी 143 न्यू अशोक नगर, दिल्ली, सोहिल आगहापुर थाना सैक्टर 39, नोएडा, सलमान निवासी लक्ष्मी नगर, दिल्ली, आशुतोष, निवासी फ्लैट नंबर 11 रोयल टॉवर, नोएडा, निशा निवासी सुन्दरनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली, सुगरा फातमा निवासी लाडो सराय दिल्ली, सुरभि सिन्हा निवासी रवि एन्क्लेव नया गांव थाना फेस 2, नोएडा, ट्वींकल विजयनगर जिला गाजियाबाद, कुसुम निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली व खुशबू निवासी सेक्टर 93 नोएडा, गौतमबुद्धनगर हैं।