अयोध्या। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बांदा जिले में हिंदू विरोधी बयान देने पर जगतगुरू परमहंस आचार्य ने विवादित बयान दिया है। जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद को जो व्यक्ति गोली मारेगा, उसको वह 25 करोड़ का इनाम देंगे।
परमहंस आचार्य ने कहा, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। पैसे उसके घर भिजवा दूंगा। उसकी विधिक सहायता भी करुंगा। इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ परमहंस आचार्य (तपस्वी छावनी) यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा। मैंने देश का विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया।’ परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना की बजाए हिंदू महासभा और वीर सावरकर को बताया है इसलिए अयोध्या से आज इनाम की घोषणा करता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा।
हनुमानगढ़ी के पुजारी ने भी घेरा
हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने भी सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को विवादित बयान देने पर घेरा है। महंत राजू दास ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा को धोखा कहने और सनातन को गाली देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पागलखाने में भर्ती करा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुत्ता जब पागल हो जाए तो गोली मार देनी चाहिए या काजी हाउस में बंद कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने गलती से सनातन में जन्म लिया। इसको इस्लाम में जन्म लेना चाहिए था। स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान दुखद व निन्दनीय है। महंत राजू दास ने अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकलने की मांग की है।
सम्मेलन में दिया था विवादित बयान
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बांदा में आयोजित राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में कहा था कि भारत और पाकिस्तान का विभाजन हिंदू महासभा ने कराया था। दो राष्ट्रों की मांग हिंदू महासभा द्वारा की गई थी। स्वामी प्रसाद ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान का विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना नहीं हिंदू महासभा है। इसके अलावा स्वामी प्रसाद ने कहा जो कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है वह देश का दुश्मन है।